भाजपा सरकार जनता पर कर रही अत्याचार : कांग्रेस

भाजपा सरकार जनता पर कर रही अत्याचार : कांग्रेस

 छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना को बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। योजना की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिलों में बिजली विभाग के दफ्तरों के बाहर धरना दिया और राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस का आरोप: भाजपा सरकार जनता पर कर रही अत्याचार
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली योजना को खत्म कर, सीधे आम लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। पार्टी ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि और योजना की समाप्ति का असर सीधे मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों पर पड़ेगा।

कहां-कहां हुआ प्रदर्शन?
राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, बस्तर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, जशपुर, सरगुजा, सुकमा, कांकेर जैसे 30 से अधिक जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए बिजली बिलों की प्रतियां जलाईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को तुरंत बहाल नहीं किया गया, तो पार्टी जन आंदोलन को और तेज करेगी।

हाफ बिजली बिल योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच टकराव अब सड़क पर उतर आया है। कांग्रेस का आक्रामक प्रदर्शन यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में जनता की बिजली से जुड़ी नाराज़गी राज्य की राजनीति में केंद्र बिंदु बन सकती है।