सूडान में अर्धसैनिक समूह के ड्रोन हमले ने मचाई तबाही, 33 मासूम बच्चों सहित 50 की मौत

सूडान में अर्धसैनिक समूह के ड्रोन हमले ने मचाई तबाही, 33 मासूम बच्चों सहित 50 की मौत

खार्तूम  सूडान की पैरामिलिट्री फोर्स के ड्रोन हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है। हमले में मरने वालों में 33 बच्चें हैं। साउथ-सेंट्रल सूडान के एक किंडरगार्टन पर ये हमला किया गया। डॉक्टरों के एक ग्रुप ने ये जानकारी दी है। सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने बताया है कि पहले हमले के बाद साउथ कोर्डोफन स्टेट के कलोगी शहर में मौके पर मौजूद मेडिकल टीम को दोबारा अटैक करते हुए निशाना बनाया गया।

सूडान में आम लोगों के खिलाफ हिंसा पर नजर रखने वाले राइट ग्रुप इमरजेंसी लॉयर्स ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि कलोगी में बचे हुए लोगों का इलाज कर रहे पैरामेडिक्स पर दूसरा हमला किया गया। ग्रुप ने हमले की निंदा करते हुए पैरामिलिट्री ग्रुप रैपिड सपोर्ट फोर्स को जिम्मेदार ठहराया।

बच्चें, महिलाएं बन रहे निशाना

इमरजेंसी लॉयर्स ग्रुप ने कहा है कि आम लोगों, बच्चों, और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले इंटरनेशनल मानवीय कानून का खुला उल्लंघन है। समूह ने कहा कि गुरुवार के हमले में मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है। इलाके में संचार व्यवस्था ठप होने के कारण हताहतों की सूचना देना मुश्किल हो गया है।