नवा रायपुर में अवैध मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB, 11 हाईवा जब्त

नवा रायपुर में अवैध मुरुम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB, 11 हाईवा जब्त

 नवा रायपुर में अवैध खनन के खिलाफ रायपुर पुलिस और एनआरडीए (NRDA) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जेसीबी मशीन, 11 हाईवा और 1 ट्रैक्टर को जब्त किया है। अवैध खनन के जरिए सरकारी जमीन को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा था।

लगातार मिल रही थीं शिकायतें
नया रायपुर क्षेत्र में अवैध मुरुम खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सत्य साई अस्पताल के पीछे हुई छापेमारी
6-7 अगस्त की रात सत्य साई अस्पताल के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर अवैध खनन की सूचना मुखबिर से मिली। इसके बाद NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा और थाना मंदिर हसौद की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी।

भाग निकले ड्राइवर, हुई घेराबंदी
पुलिस और प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही मौके पर खनन में लिप्त ड्राइवर और ऑपरेटर गाड़ियां छोड़कर फरार होने लगे, लेकिन घेराबंदी कर कुछ को पकड़ लिया गया। मौके से भारी मात्रा में खनन सामग्री के साथ 7 JCB, 11 हाईवा और 1 ट्रैक्टर जब्त किए गए।

करोड़ों की सरकारी जमीन को पहुंचा नुकसान
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि माफियाओं द्वारा NRDA क्षेत्र की सरकारी जमीन को गहराई से खोदकर मुरुम निकाला जा रहा था, जिससे सरकारी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

थाना मंदिर हसौद के प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह और उनकी टीम तथा NRDA की स्पेशल टीम की इस संयुक्त कार्रवाई को प्रशासन ने मॉडल एक्शन बताया है और कहा है कि नया रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्ती और तेज़ की जाएगी।

रायपुर पुलिस और प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नया रायपुर में सक्रिय अवैध खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी है। करोड़ों की सरकारी ज़मीन को बर्बाद करने वालों पर शिकंजा कसना इस बात का संकेत है कि अब अवैध खनन पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।