कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरा, 1200 करोड़ की परियोजना में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, कई घायल

कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरा, 1200 करोड़ की परियोजना में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, कई घायल

सुपौल/मधुबनी (बिहार)। बिहार के सुपौल और मधुबनी जिले को जोड़ने वाली भेजा-बकौर के बीच निर्माणाधीन कोसी नदी पर पुल का एक हिस्सा रविवार को गिर गया। 1200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना में यह बड़ा हादसा मरीचा के पास उस वक्त हुआ, जब काम जारी था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक पुल का स्लैब गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में अब तक एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कम से कम नौ मजदूर घायल हुए हैं। कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सुपौल के जिला अधिकारी कौशल कुमार ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।बताया जा रहा है कि पुल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निर्माण एजेंसी और तकनीकी टीम से भी पूछताछ की जा रही है। इस हादसे ने बड़े निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों और निगरानी की गंभीरता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोसी नदी पर बन रहा यह पुल उत्तर बिहार के दो जिलों को जोड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।