दिल्ली कांपी, धरती हिली: 10 सेकेंड के भूकंप ने मचाई अफरा-तफरी

नई दिल्ली। गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का अधिकेंद्र हरियाणा में झज्जर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी और इसकी जमीन से 10 किमी नीचे थी। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।