दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजन सदमे में

दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजन सदमे में

 दुर्ग जिले के सिकोला बस्ती स्थित जयंती नगर, सड़क नंबर-1 के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान दिशा माथनकर के रूप में हुई है, जो दुर्ग पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा थी। वह मोहन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले चार सदस्यीय परिवार की बड़ी बेटी थी।

पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टर ने छात्रा की मृत्यु की पुष्टि की। परिवार किराए के मकान में रहता है। छात्रा की माता टेलर का काम करती हैं और परिवार की आर्थिक व पारिवारिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें किसी तरह के विवाद या तनाव की जानकारी नहीं थी। अचानक हुई इस घटना से माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है तथा परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दुर्ग पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी घटना पर शोक जताया है। स्कूल प्रशासन के अनुसार, दिशा पढ़ाई में होशियार और स्वभाव से मिलनसार थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।