नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने की दोनों संवर्ग की काउंसलिंग की मांग

नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने की दोनों संवर्ग की काउंसलिंग की मांग

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप झा ने बताया कि 30/04/25 को ई एवं टी संवर्ग दोनों के लिए पदोन्नति आदेश जारी हो चुका है,केवल काउंसलिंग के द्वारा पदस्थापना देना शेष था, न्यायालयीन प्रकरणों की समाप्ति के बाद केवल टी संवर्ग की काउंसलिंग का आदेश लोक शिक्षण संचालनालय से निकला, ई संवर्ग को रोक दिया गया,जिसे लेकर पूरे प्रदेश में ई संवर्ग के व्याख्याताओं में असमंजस और भेदभाव होने की चर्चा होने लगी है ,काउंसलिंग में 490 को ना शामिल कर विशेष रूप से उन्हीं के पदस्थ शाला में प्राचार्य पदोन्नति देना भी उचित नहीं लग रहा,साथ ही काउंसलिंग के कुछ नियम भी उपयुक्त नहीं हैं,इन सब बिंदुओं पर संगठन ने माननीय संचालक श्री रघुवंशी जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा,सभी बिंदुओं पर स्पष्ट चर्चा हुई,एक न्यायालयीन प्रकरण के कारण जो ई संवर्ग का रोका गया है,उसे भी निराकृत कर ,शीघ्र ई संवर्ग के लिए काउंसलिंग कराये जाने का पूर्ण आश्वासन माननीय संचालक श्री रघुवंशी जी के द्वारा संगठन को दिया गया है,मुलाकात मे श्री विजय दुबे,श्रीमती ज्योति अवधिया,मो सिद्दीकी उपस्थित थे।