पूर्व सरपंच प्रतिनिधि 35 पाव अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि 35 पाव अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भटगांव थाना प्रभारी विना यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हेतराम भारती को 35 पाव अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झुमरपाली नाला के पास स्थित पंचायत के सार्वजनिक शौचालय भवन के पीछे अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। वह दुकान की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।

पंचायत भवन से अवैध कारोबार, उठे सवाल
हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि पंचायत के स्वामित्व वाले सार्वजनिक भवन से संचालित की जा रही थी। जिससे पंचायत की भूमिका और जवाबदेही पर भी सवाल उठने लगे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी को पूर्व में चेतावनी नोटिस भी दी गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
भटगांव पुलिस ने आरोपी हेतराम भारती पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है और अवैध शराब जब्त कर ली गई है। थाना प्रभारी विना यादव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और मादक पदार्थों पर लगातार अभियान जारी रहेगा।

इलाके में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद गांव में खलबली मच गई है। एक ओर जहां पंचायत के भवन में इस तरह के गैरकानूनी काम को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है, वहीं पुलिस की सक्रियता की जनता ने सराहना भी की है।

भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन और पंचायत को मिलकर जवाबदेही तय करनी होगी, ताकि शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग न हो और ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल मिल सके।