शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर विश्व संग्रहालय दिवस पर व्याख्यान का सफल आयोजन

आज दिनांक 20 मई 2025 को शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय की महत्ता, उसके सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान तथा शैक्षणिक संदर्भों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा कु. दक्षिता राठौर ने अत्यंत आत्मीयता व प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे डॉ. भेनु, इतिहास विभाग, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर। उन्होंने संग्रहालयों के ऐतिहासिक विकास, उनके संरक्षण, शोध एवं शिक्षा में योगदान पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उनके विचार छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला ने की। उन्होंने संग्रहालयों को 'जीवित इतिहास' बताते हुए उनके प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभाग प्रमुख डॉ. आशीष दीवान ने अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में इतिहास और संस्कृति के प्रति रुचि और समझ विकसित होती है।
इस अवसर पर डॉ. श्यामाचरण, डॉ. गुलाब साहू, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, डॉ. बृजेश गौतम, सुश्री जीविदा सहित अनेक प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ज्ञान, संवाद और संस्कृति की सजीव प्रस्तुति का प्रतीक रहा, जो सभी उपस्थित जनों के मन को स्पर्श कर गया।