रायपुर में पकड़ाई महिला शराब तस्कर

खमतराई थाना पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डेरापारा रावाभाटा में एक महिला अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है।
मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर के बताए हुलिए के महिला को पकड़ा गया जो अपना नाम राखी मरकाम पति भागीरथी मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी डेरापारा रावाभाटा थाना खमतराई रायपुर का होना पाया गया।
आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 89 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन कीमती 7120/ रू जप्त कर, थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 451/25 धारा 34 (2)आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।