शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय का प्रायोगिक विषय के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय का प्रायोगिक विषय के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के SEC- यात्रा एवं पर्यटन ( राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति में वैकल्पिक पाठ्यक्रम) की छात्राओंं ने आज दिनाँक 16/05/2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे के मार्गदर्शन में विभागीय सदस्य डॉ. आशीषधर दीवान एवं डॉ. हेमलता मिंज के द्वारा जगदलपुर स्थित शहीद पार्क के पास अर्द्ध-शासकीय  ट्रैवल एजेंसी 'unexplored Bastar' का प्रायोगिक विषय के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. 
          इस शैक्षणिक भ्रमण में unexplored Bastar के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनीष पाणीग्राही ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए पर्यटन और उसके विभिन्न पहलुओं जैसे पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर, व्यावहारिक कौशल, टीम वर्क, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन में लोकल गाइड की भूमिका, युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता, पर्यटन स्थलों पर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी. श्री मनीष ने यह भी बताया कि पिछले पाँच सालों में बस्तर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, उन्होंने बस्तर की संस्कृति, कला, खान-पान और प्रमुख पर्यटन केन्द्रों पर भी विस्तृत जानकारी दिया.