स्वतंत्रता दिवस पर आमिर खान का तोहफ़ा: सिर्फ ₹50 में देखें ‘सितारे ज़मीन पर’

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर फिल्म प्रेमियों के लिए आमिर खान प्रोडक्शन्स ने खास तोहफ़ा पेश किया है। अब उनकी हालिया फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शक घर बैठे सिर्फ ₹50 में देख सकेंगे। यह ऑफर 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आमिर खान टॉकीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘जनता का थिएटर’ पर उपलब्ध रहेगा।
आमिर खान ने खुद एक वीडियो के जरिए इस ऑफर की घोषणा की, जिसमें उन्होंने दर्शकों को सस्ते दाम पर फिल्म देखने का आमंत्रण दिया। उनका कहना है कि यह पहल अच्छी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक कदम है।
आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में 10 नए कलाकार—अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर—को लॉन्च किया गया है।
फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने तैयार की है। ‘सितारे ज़मीन पर’ को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।