स्वतंत्रता दिवस पर राजस्व मंत्री वर्मा जांजगीर-चांपा में करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्व मंत्री वर्मा जांजगीर-चांपा में करेंगे ध्वजारोहण

 जांजगीर-चाम्पा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। 

ध्वजारोहण के पश्चात् मंत्री वर्मा मुख्यमंत्री साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।