भटगांव में फोर लेन हाईवे निर्माण पर आपत्ति, मुख्य मार्ग के बजाय बायपास की मांग

नगर पंचायत भटगांव के व्यापारी और नागरिकों ने प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के फोर लेन सड़क निर्माण पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय जनों की मांग है कि फोर लेन सड़क का निर्माण नगर के मुख्य मार्ग से न होकर नगर से बाहर बायपास मार्ग के रूप में किया जाए।
गौरतलब है कि भटगांव क्षेत्र सारंगढ़ से कुम्हारी तक प्रस्तावित इस फोर लेन सड़क परियोजना के अंतर्गत आता है। भटगांव न केवल इस इलाके की सबसे बड़ी नगर पंचायत है, बल्कि भविष्य में इसे नगर पालिका में उन्नत किए जाने की भी संभावना है। वर्ष 1984 से यह नगर पंचायत के रूप में स्थापित है और वर्तमान में यहां की जनसंख्या 20,000 से अधिक है।
इतिहास की दृष्टि से भी भटगांव का खासा महत्व रहा है — यह कभी जमींदारी क्षेत्र रहा है और यहां से भटगांव विधानसभा के नाम से क्षेत्र जाना जाता रहा है। मुख्य मार्ग पर 225 मकान और 250 से अधिक दुकानें मौजूद हैं। साथ ही, इस सड़क पर शासकीय विद्यालय भी स्थित है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।
व्यापारियों का कहना है कि यदि फोर लेन सड़क निर्माण मौजूदा मुख्य मार्ग से होता है, तो लाखों की संपत्ति प्रभावित होगी, लोग बेघर हो जाएंगे और लगभग 4 किलोमीटर तक का व्यापार पूरी तरह ठप हो जाएगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर भारी असर पड़ेगा।
इन्हीं चिंताओं को लेकर व्यापारियों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और आग्रह किया है कि भटगांव नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से फोर लेन सड़क न निकालकर नगर के बाहर से बायपास मार्ग तैयार किया जाए।
स्थानीय लोगों की यह मांग अब प्रशासनिक निर्णय की प्रतीक्षा में है। यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।