"युवाओं के योगदान से ही हम विकसित भारत की ओर बढ़ सकते हैं "

उपरोक्त उद्गार ग्रामीण विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू जी ने नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडी के दीक्षारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए व्यक्त किये।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है ।छात्रों को चाहिए कि वह महाविद्यालय में आने के बाद NEP 2020 से संबंधित आवश्यक जानकारी एकत्रित करें तथा अपने इच्छा के अनुसार वैकल्पिक विषयों का चयन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अनीता सरीन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि यह नीति लचीलापन और बहु आयामी होने के कारण छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है ।विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाधर चंद्राकर ने जानकारी दी की की माननीय विधायक महोदय की सार्थक पहल से महाविद्यालय को भूमि का आवंटन हुआ है और बजट भी आवंटित हुआ है ।सांसद प्रतिनिधि श्री रविंद्र ठाकुर ने जानकारी दी की अतिशीघ्र महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा ।मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय श्री मोतीलाल साहू ने प्राचार्य और समस्त महाविद्यालय परिवार को यह आश्वासन दिया कि अगला दीक्षाम्भ समारोह महाविद्यालय के नवीन भवन में होगा ।पूर्व सत्र के NEP Ambassador BCA के सागर विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की उपादेयता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। BBA प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नियति देवांगन ने महाविद्यालय में आने पर NEP 2020 से अपनी अपेक्षाएं बताईं। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने GE और VAC के विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन NEP नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रीता लाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ तनूजा बघेल ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डीआर व शर्मा , श्री प्रकाश चंद्र जांगड़े एवं कुमारी नम्रता ध्रुव ,अतिथि व्याख्याता ,कार्यालय स्टाफ के सदस्य ,पालक और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।