पार्षद के वाहन की टक्कर से मासूम की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पार्षद के वाहन की टक्कर से मासूम की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पार्षद धनीराम देवांगन एक सड़क दुर्घटना के मामले में विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि उनके वाहन की टक्कर से एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने मीडिया के सामने आकर पार्षद पर गंभीर लापरवाही और राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद पार्षद ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बजाय खुद को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। उनके सहयोगी इलाज के नाम पर तरह-तरह के बहाने बनाते रहे और मौके की गंभीरता को नजरअंदाज किया गया।

पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि जब बच्ची की मौत की पुष्टि हो गई, तो पार्षद पक्ष की ओर से समझौते के लिए पैसों का लालच भी दिया गया। परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी।

घटना में शामिल वाहन को पुलिस थाने लाया गया है, लेकिन अब तक आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।