गोंडा में हादसा: पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार कुल 15 लोगों में से चार को जीवित बाहर निकाला गया है।
हादसा पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास हुआ, जहां एक ही परिवार के लोग बोलेरो में सवार होकर मंदिर जा रहे थे। रास्ते में वाहन असंतुलित होकर सीधे नहर में जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, और चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में मातम पसर गया है। मृतकों की शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी घटना पर दुख जताया गया है। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही गई है।