गंगा नदी में नाव पलटी: 31 लोग थे सवार, 4 युवक डूबे, 1 शव बरामद...

गंगा नदी में नाव पलटी: 31 लोग थे सवार, 4 युवक डूबे, 1 शव बरामद...

झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब 31 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन युवक अब भी लापता हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

क्या है मामला?
यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे गदाई दियारा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश दियारा पार कर अपने-अपने गांव लौट रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने और गंगा के तेज बहाव के कारण यह बीच नदी में पलट गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र के निवासी थे और चूहे पकड़ने के लिए दियारा इलाके गए थे। लौटते समय अन्य ग्रामीण भी नाव में चढ़ गए, जिससे यह ओवरलोड हो गई।

हादसे में डूबे चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं और बड़हरवा प्रखंड के बिंदुवासनी मंदिर के पास स्थित गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से काहा हांसदा का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

तलाश जारी
स्थानीय युवकों ने पानी में डुबकी लगाकर काहा हांसदा को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

एनडीआरएफ की टीम को पटना के बिहटा से बुलाया गया है। साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद राहत दल को बुलाया गया है, जो लापता लोगों की तलाश कर रहा है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुस्तैद रहेगा।

गांव में पसरा मातम
इस दुखद हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।