घर में ही बना कत्लखाना: पत्नी ने की पति की हत्या, दूसरी पत्नी रखने से थी नाराज, बिजली करंट देकर उतारा मौत के घाट

घर में ही बना कत्लखाना: पत्नी ने की पति की हत्या, दूसरी पत्नी रखने से थी नाराज, बिजली करंट देकर उतारा मौत के घाट

बलरामपुर। थाना बलरामपुर पुलिस ने करंट देकर पत्नी की हत्या करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने पति के द्वारा दूसरी पत्नी रखे जाने से नाराज थी और वाद विवाद के बाद पति का हाथ पैर बांधकर बिजली करंट का झटका देकर मौत के घाट उतार दी। रिश्तों में जब संवाद की जगह संदेह और आक्रोश ले लेता है, तब घर जैसी सुरक्षित जगह भी खौफनाक बन जाती है। बलरामपुर की इस घटना ने फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पारिवारिक विवाद जब भीतर ही भीतर सुलगते हैं, तो उनका अंत कितना भयावह हो सकता है। विवाह, जो विश्वास और सहमति का बंधन होता है, जब छल, उपेक्षा और गुस्से में टूटता है, तो उसके परिणाम सिर्फ भावनात्मक नहीं रहते, वे हिंसक भी हो सकते हैं।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30/07/2025 को प्रातः 3 बजे बलरामपुर कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अधौरा में पति पत्नी का घर के अंदर विवाद हो रहा है। सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम एवं कुछ जनप्रतिनिधि अधौरा स्थित मकान पर पहुंची तो मकान अंदर से बंद था इस दौरान घर के अंदर से मृतक मनोज गुप्ता की चिल्लाने के आवाज आ रही थी जो अचानक बंद हो गयी। पुलिस के द्वारा दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किए जाने पर पत्नी पार्वती गुप्ता घर का दरवाजा खोली और तुरंत बेहोश हो गयी। पुलिस जब घर के अंदर प्रवेश की तो घर के अंदर मनोज गुप्ता जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। मनोज गुप्ता के दोनों हाथ और दोनों पैर बंधा हुआ था। पुलिस के द्वारा तत्काल मनोज गुप्ता और पार्वती गुप्ता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टर द्वारा मनोज गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। घटना पर थाना बलरामपुर में मर्ग क्रमांक 46/2025 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना पर पाया गया कि मृतक मनोज गुप्ता के द्वारा अपनी पहली पत्नी पार्वती गुप्ता के अतिरिक्त एक अन्य पत्नी बलरामपुर में किराए के मकान में रखा हुआ था जिससे आए दिन पति पत्नी के मध्य वाद विवाद होते रहता था। पूर्व में पार्वती गुप्ता के द्वारा अपने पति मनोज गुप्ता के विरुद्ध थाना बलरामपुर में मारपीट और प्रताड़ना के संबंध में अपराध भी पंजीबद्ध करवाया गया था। इसके अतिरिक्त महिला आयोग में भी पार्वती गुप्ता के द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया था। दिनांक 29/07/2025 और 30/07/205 के दरमायनी रात्रि मृतक मनोज गुप्ता और आरोपीया पार्वती गुप्ता के मध्य पुनः वाद विवाद हो रहा था। इसी दौरान आरोपीय के द्वारा अपने पति मनोज गुप्ता को अब मैं दुबारा आपको दूसरी महिला के पास नहीं जाने दूँगी अपने पास बाँध कर रखूँगी तब मृतक मनोज गुप्ता के द्वारा स्वयं ठीक है बंध कर रख लो कहकर अपने आप को पत्नी पार्वती गुप्ता को अपना दोनों हाथ और पैर बँधवा लिया। उसके बाद भी दोनों के बीच वाद विवाद चल रहा था। पत्नी पार्वती अपने पति के द्वारा दूसरी पत्नी रख लेने से अत्यधिक क्षुब्ध थी और पिछले 3-4 वर्षों से लड़ाई झगड़ा होने से आक्रोशित थी इसी दौरान जब दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा हो रहा था तब पार्वती गुप्ता अत्यधिक आक्रोशित होकर घर में रखे एक्सटेंशन वायर से अपने पति मनोज गुप्ता को करेंट लगाना शुरू कर दी जिससे पति मनोज गुप्ता की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। प्रकरण की विवेचना पर आरोपीया पार्वती गुप्ता पति स्व. मनोज गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बरदर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 31/07/2025 को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।