छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में NSUI ने सौंपा ज्ञापन

राजधानी के अटारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्रों के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यवहार, मारपीट और स्कूल कार्यों में जबरन लगाने जैसी शिकायतों को लेकर NSUI ने मंगलवार को स्कूल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
NSUI जिला महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि तीन दिनों के भीतर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई और छात्रों की शिकायतों का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
क्या हैं छात्रों की शिकायतें?
शिक्षकों द्वारा मारपीट और मानसिक प्रताड़ना, छात्रों से स्कूल से जुड़े कार्य जबरन करवाना, दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग।
NSUI ने इन मुद्दों को छात्रों के भविष्य और मनोबल से जुड़ा मामला बताते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो प्रदर्शन, घेराव और धरने जैसे कदम उठाए जाएंगे।
संगठन की मांगें
दोषी शिक्षकों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई, छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य की गारंटी, छात्रों से जबरन कोई भी गैर-शैक्षणिक कार्य न कराया जाए, स्कूल में अभिभावकों की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाए।
जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के निर्देशन में यह कदम उठाया गया। इस दौरान संदीप विश्वकर्मा, रिज़वान खान, उदय राजपूत, ओम राजपूत, शेख जुबेर, आकाश और रमेश जैसे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
NSUI ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन और शिक्षा विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। छात्रों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। तीन दिन का अल्टीमेटम समाप्त होते ही इस मामले में आंदोलन और तेज होने की संभावना है।