अश्लील कंटेंट पर सरकार का शिकंजा: ULLU-ALTT समेत 25 ऐप्स बैन

केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने वाले मोबाइल ऐप्स पर कड़ा रुख अपनाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ULLU, ALTT, Big Shots समेत कुल 25 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स पर अश्लील वीडियो, भड़काऊ विज्ञापन और पोर्नोग्राफिक सामग्री परोसने का आरोप है।
सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को इन ऐप्स की सर्वर से तत्काल ब्लॉकिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “इन ऐप्स पर बैन लगाने का उद्देश्य समाज में फैल रही अश्लीलता और अनैतिक कंटेंट के प्रसार को रोकना है।”
क्यों उठाया गया ये कदम?
मंत्रालय के अनुसार, इन ऐप्स पर संवेदनशील, अनैतिक और कानून के विपरीत कंटेंट दिखाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। कुछ ऐप्स तो बच्चों और किशोरों को लक्षित कर भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो और विज्ञापन दिखा रहे थे। इसके चलते मोरल वैल्यूज और साइबर लॉ दोनों के उल्लंघन की स्थिति बन रही थी।
IT रूल्स का हवाला
बैन की कार्रवाई Information Technology Rules 2021 के तहत की गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे पोर्न और अश्लील कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आगे और भी हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, सरकार की नजर में अभी कई ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स हैं जो इसी तरह का कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं। इन पर जल्द ही फिर से कार्रवाई हो सकती है। यह कदम डिजिटल इंडिया को सुरक्षित और नैतिक बनाने की दिशा में सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है।
ये 25 ऐप्स हुए बैन:
ALTT
ULLU
Big Shots
Desiflix
Boomex
Navarasa Lite
Gulab
Kangan
Bull
Jalva
Wow Entertainment
Look Entertainment
Hitprime
Feneo
ShowX
Sol Talkies
Adda TV
HotX VIP
Hulchul
MoodX
NeonX VIP
Fugi
Mojflix
Triflicks
Feniox