गवाही के बहाने युवती से कई बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। युवती से दुष्कर्म के मामले में गीदम पुलिस ने आरोपी दिनेश राजपूत को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार आरोपी ने गवाही के बहाने युवती को अपने साथ वारंगल ले जाकर वहां से दिल्ली होते हुए हरियाणा के पानीपत पहुंचाया जहां उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। पीड़िता के परिजनों द्वारा गीदम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेस कर हरियाणा के पानीपत से पीड़िता को सकुशल दस्तयाब किया गया।