ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या, मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या, मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एस.एल. ठाकुर के रूप में हुई है, जो 16 जुलाई की रात 8:00 बजे से ड्यूटी पर तैनात थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे उन्होंने एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी गुदुम स्टेशन पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एस.एल. ठाकुर को जानने वाले सहकर्मियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बीते कुछ दिनों से काफी तनाव में थे और ज़्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थे। शुरुआती जांच में डिप्रेशन और मानसिक दबाव को आत्महत्या की प्रमुख वजह माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस और रेलवे विभाग की टीमें संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं। स्टेशन मास्टर की आत्महत्या की खबर से रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सहयोग कितना जरूरी है।