चार सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI का घेरा तरपोंगी टोल प्लाजा घेराव

तरपोंगी टोल प्लाजा पर शनिवार को NSUI रायपुर जिला इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र हित, स्थानीय रोजगार और नागरिक सम्मान से जुड़ी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता टोल प्लाजा के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने की।
ये हैं NSUI की चार प्रमुख मांगें:
CG 04 पासिंग वाहनों से टोल टैक्स समाप्त हो – स्थानीय नागरिकों पर आर्थिक बोझ अस्वीकार्य है।
छात्रों को स्टूडेंट टोल पास की सुविधा मिले – पढ़ाई के लिए रोजाना सफर करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत जरूरी।
टोल कर्मचारियों के दुर्व्यवहार पर अंकुश लगे – वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं।
स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिले – बाहरी लोगों को नौकरी देने की बजाय क्षेत्रीय बेरोजगारों को मौका दिया जाए।
ये सिर्फ टोल की लड़ाई नहीं, सम्मान की आवाज़ है: नीरज पांडेय
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा, "यह आंदोलन टोल टैक्स से कहीं बड़ा है। यह उन छात्रों की आवाज़ है जो पढ़ाई के लिए रोज़ संघर्ष करते हैं, उन नागरिकों की लड़ाई है जो अपने ही शहर में टैक्स से परेशान हैं, और उन युवाओं की पीड़ा है जिन्हें उनके ही घर में नौकरी नहीं मिल रही।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
अब यह संघर्ष रुकेगा नहीं: प्रशांत गोस्वामी
जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने कहा, "युवाओं की यह आवाज़ अब थमेगी नहीं। शासन को जवाब देना होगा। यह लड़ाई अब जन आंदोलन बनेगी।" NSUI ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यभर में आंदोलन की चिंगारी फैलाई जाएगी।
प्रदर्शन में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
प्रदर्शन में NSUI के प्रमुख पदाधिकारी – अमित शर्मा, हेमंत पाल, राजा देवांगन, विशाल कुकरेजा, कुणाल दूबे, विकास राजपूताना, श्रेयांश परघनीया, संयम सिंह, शिवांक सिंह, हरिओम तिवारी और कई छात्र शामिल हुए।
NSUI का यह प्रदर्शन स्थानीय मुद्दों पर युवाओं की मुखर भागीदारी का प्रतीक बन गया है और आने वाले दिनों में इस पर प्रशासन की प्रतिक्रिया अहम मानी जा रही है।