राशन के पैसों से खरीदा कट्टा, पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या | तीन मासूम अनाथ

राशन के पैसों से खरीदा कट्टा, पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या | तीन मासूम अनाथ

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। पति की हत्या के पीछे पत्नी और प्रेमी की खौफनाक साजिश ने सबको चौंका दिया है। 32 वर्षीय सुरेश कुमार, जो दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात ये है कि उसकी हत्या उसी की पत्नी बीना ने अपने प्रेमी मनोज कुमार के साथ मिलकर करवाई और हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा सुरेश द्वारा दिए गए राशन के पैसों से खरीदा गया था।

प्यार में धोखा... और साजिश से मौत

सुरेश अपनी पत्नी बीना और तीन बच्चों के लिए सब कुछ करता था। जब भी दिल्ली से घर आता, राशन और बच्चों के लिए ज़रूरी सामान देकर जाता। लेकिन बीना का मन घर में नहीं था — उसका रिश्ता गांव के दुकानदार मनोज कुमार से चल रहा था। जब सुरेश को इस बारे में संदेह हुआ, तब भी उसने बीना पर भरोसा किया। मगर बीना ने उस भरोसे की गोलियों से हत्या कर दी।

साजिश का खुलासा

मनोज ने हत्या के बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया, और बताया कि बीना के कहने पर उसने गोली मारी। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बीना ने माना कि उसने राशन के लिए मिले पैसों से कट्टा और कारतूस खरीदे थे। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि कट्टा बेचने वाले की पहचान भी हो गई है, जो प्रेमी मनोज का दोस्त है। उसकी भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

तीन मासूमों का क्या होगा?

सुरेश के तीन छोटे बच्चे — नीतेश (10), पुनीत (8), और रोशनी (6) — अब अनाथ हो गए हैं। थाने में जब परिजनों के सामने बच्चों की परवरिश का सवाल आया, तो गांव के प्रधान दिनेश कुमार ने ऐलान किया कि तीनों बच्चे अब अपने ताऊ की देखरेख में रहेंगे, और बेटी रोशनी के नाम से 50 हजार रुपये की FD करवाई जाएगी।

पुलिस की नई पहल

एसपी जैन ने कहा कि ऐसे दंपती विवाद, जिनमें संदेह, धमकी या प्रेम प्रसंग का शक हो, उनके लिए थानों में अलग रजिस्टर तैयार किया जाएगा और काउंसिलिंग से लेकर निगरानी तक की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।