आगरपानी चांटा गांव में 50 फीट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, 7 की मौत, 4 घायल

आगरपानी चांटा गांव में 50 फीट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, 7 की मौत, 4 घायल

कवर्धा   शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली पंडरिया कुकदूर बजाग शहडोल मार्ग पर कुकुदुर थाने के आगरपानी चांटा गांव में ब्रेक फेल होने से 50 फीट गहरी खाई में बोर गाड़ी गिर जाने से उसमें सवार 4 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में तीन तमिलनाडू और 4 लोग जशपुर जिले के रहने वाले है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 7.30 बजे शहडोल एमपी से बेमेतरा जा रही बोर गाड़ी क्रमांक टीएन 88 डी 1702 ग्राम चांटा थाना कुकदूर के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुकदूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत हो गई और गाड़ी के नीचे दबे 4 लोगों के शव को पुलिस और स्थानीय नागरिकों के द्वारा बड़ी मुश्किल से निकाला गया। घायल 6 लोगों को तुरंत कुकदूर अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया वहीं 5 मजदूरों में से चालक हरि वलगन (तमिलनाडु) और वाहन मालिक किशोर तंगवेल (तमिलनाडु) ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में गजेंद्र राम पिता रंगू राम ठेठे टांगर बरा गजोर थाना कुनकुरी, सुभाष राम पिता बलदेव बरागजोर थाना कुनकुरी जिला जशपुर, हरीश पिता चंद्राराम बरागजोर थाना कुनकुरी जिला जशपुर, देवधर पिता देवभोराम नारियरढार कोका भरी थाना भन्सानेल जिला जशपुर, राज तिर चूमगोड़ थाना नामकल जिला नामकल तमिलनाडु शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।