छत्तीसगढ़ राज्य खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नागपुर से ऑपरेट हो रहा शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा रैकेट ध्वस्त, 20 करोड़ का लेन-देन बेनकाब

छत्तीसगढ़ राज्य  खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नागपुर से ऑपरेट हो रहा शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा रैकेट ध्वस्त, 20 करोड़ का लेन-देन बेनकाब

खैरागढ़। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ पुलिस ने ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा रैकेट से जुड़े 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य संचालक समेत कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने करीब ₹20 करोड़ रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया है, जिसे पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नागपुर में दबिश दी थी। एक फ्लैट में छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वे मोबाइल और लैपटॉप से ‘शिवा बुक’ एप के माध्यम से देशभर में सट्टा चला रहे थे।

???? सिर्फ नाम बदले जाते हैं, जड़ वही रहती है

जांच में यह भी सामने आया है कि यह रैकेट पहले महादेव बुक, अन्ना रेड्डी, लोटस और शिवनाथ जैसे एप से भी जुड़ा रहा है। ये सभी एप एक ही सोर्स कोड और सर्वर से संचालित होते हैं। आरोपियों का तरीका यह होता है कि एक ही अवैध नेटवर्क को नए नाम, लोगो और ब्रांडिंग के साथ चलाकर पुलिस और जनता को गुमराह किया जाता है।

???? देश से दुबई तक फैला नेटवर्क

इन रैकेट्स के तार दुबई तक जुड़े पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा सिंडिकेट है, जो नाम और पहचान बदल-बदलकर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है।

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है:
???? ₹50,000 नगद,
???? ₹2.28 लाख बैंक खातों से सीज,
???? 25 मोबाइल फोन,
???? 2 लैपटॉप,
???? 26 एटीएम कार्ड,
???? 19 बैंक पासबुक,
???? 14 चेकबुक,
???? 8 आधार कार्ड,
???? पासपोर्ट, रजिस्टर और वाई-फाई राउटर समेत कुल ₹7.5 लाख की संपत्ति।