SBI द्वारा शासकीय दन्तेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन पर विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम

SBI द्वारा शासकीय दन्तेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन पर विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जगदलपुर, 7 जुलाई। शासकीय दन्तेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में आज करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती प्रक्रिया, वेतनमान और कैरियर अवसरों पर एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बस्तर संभाग के एसबीआई रीजनल मैनेजर श्री पुरुषोत्तम कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी श्री शिव कुमार रेड्डी, श्री भानु प्रकाश सोनी एवं श्री टॉम अतुल डुंग डुंग भी मौजूद थे।

श्री कौशिक ने अपने उद्बोधन में एसबीआई के इतिहास, विस्तार और कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी तथा बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर के उज्जवल अवसरों को रेखांकित किया। तत्पश्चात श्री शिव कुमार रेड्डी ने एसबीआई पीओ परीक्षा की तिथि, रिक्त पद, चयन प्रक्रिया के चरण, वेतनमान और सेवा सुविधाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला, सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, श्रीमती जयश्री मंडल देवनाथ तथा छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के अंत में करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्यामा चरण ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।