वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में जल भराव से मुक्ति हेतु दंतेश्वरी चौक से नवनिर्माण नाले की स्वीकृति मिलने पर महापौर मीनल चौबे से कॉलोनी वासियों का सौजन्य भेंट

वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में जल भराव से मुक्ति हेतु दंतेश्वरी चौक से नवनिर्माण  नाले   की स्वीकृति मिलने पर महापौर मीनल चौबे से कॉलोनी वासियों का सौजन्य भेंट

वामन राव लाखे वार्ड क्र 66 में प्रोफेसर कॉलोनी के रहवासी वर्षों से अपने कॉलोनी में जल भराव की समस्या से पीड़ित थे  वर्तमान में पार्षद कृष्णा सोनकर महापौर मीनल चौबे व नगर निगम आयुक्त विश्व दीप जी के प्रयासों से वार्ड की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नव निर्माण  नाले  की स्वीकृति प्रदान की गई जो की वर्षों से  जल भराव की समस्या से मुक्ति प्रदान कर सकती है कॉलोनी वासी हरीश अरिकार रूपाली कोटेवार विनोद साहू और डॉ. हेमंत सिरमौर ने आज महापौर से सौजन्य भेट की और महापौर ने उन्हें कहा की जल्द ही आने वाले समय में जल भराव की समस्या का निदान हो जाएगा वार्ड के पूर्व पार्षद  स्व:  मन्नू यादव जी के पूर्व प्रयासो से व वर्तमान पार्षद कृष्णा सोनकर जी (बब्बी), महापौर मीनल  चौबे  व नगर निगम आयुक्त विश्वदीप जी के लगातार प्रयासो से व युध्स्तर पर कार्य कर वार्ड वासीयों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आने वाले नववर्ष मे खुशियों की सौगात देते हुए शुभ संकेतों के साथ दंतेश्वरी चौक से नव निर्माण नाले की स्वीकृति मिलने पर महापौर मीनल चौबे से सौजन्य :भेंट  की .