मनेंद्रगढ़ में भालुओं ने हॉकर पर किया हमला, इलाके में दहशत
मनेंद्रगढ़ में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड क्रमांक 15 और 16 में बुधवार सुबह भालुओं ने एक अखबार हॉकर पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बाल-बाल बची हॉकर की जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हॉकर रोज की तरह सुबह अखबार बांटने निकला था। इसी दौरान रास्ते में तीन भालुओं से उसका आमना-सामना हो गया। भालुओं ने उस पर हमला कर दिया, लेकिन समय रहते वह साइकिल से कूदकर भागा और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
तीन भालुओं का लगातार मूवमेंट
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में तीन भालू लगातार विचरण कर रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सुबह और देर शाम घर से निकलना अब जोखिम भरा हो गया है।
स्कूली बच्चों और बुजुर्गों में डर
भालुओं की मौजूदगी से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को हो रही है। वार्डवासियों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
वन विभाग से कार्रवाई की मांग
नागरिकों का कहना है कि किसी बड़े हादसे से पहले भालुओं को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए। लोगों ने गश्त बढ़ाने और चेतावनी व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह और शाम अकेले बाहर न निकलें। भालुओं की मौजूदगी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को दें।