सड़क हादसा में 5 साल की मासूम बच्ची की मौत
सूरजपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक पैरा लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। इस हादसे में 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र में घटित हुई। घटना के समय बच्ची घर में मौजूद थी, जब ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण से बाहर होकर घर की दीवार में टकराया और उसके अंदर घुस गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रैक्टर चालक संभवत: वाहन नियंत्रण में नहीं रख पाया और यह हादसा अनियंत्रित वाहन चलाने के कारण हुआ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार और स्थानीय लोग हादसे से स्तब्ध हैं। बच्ची के माता-पिता और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को सांत्वना दी और राहत कार्य के लिए अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।