महादेव घाट में बड़ा हादसा: खारुन नदी में गिरा तेज रफ़्तार ट्रक...

राजधानी से लगे महादेव घाट में रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमलेश्वर से रायपुर की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे खारून नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने नदी में गिरने से पहले घाट के पास एक पान ठेले को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग समय रहते हट गए और बाल-बाल बच गए। वहीं, चालक भी किसी तरह बाहर निकलकर सुरक्षित बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय ट्रक चालक नशे की हालत में था और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रक की दिशा थोड़ी भी बदल जाती, तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भारी वाहनों पर नियंत्रण और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।