‘तिरंगा यात्रा’ में BJP विधायक ने तिरंगे से पोंछी नाक, वायरल वीडियो पर उठे सवाल

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता के बाद देशभर में केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के जयपुर स्थित हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की एक विवादास्पद हरकत अब चर्चा में है। वायरल हुए एक वीडियो में विधायक तिरंगे का इस्तेमाल नाक पोंछने के लिए करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
तिरंगा सम्मान का प्रतीक, नाक पोंछने पर मचा हंगामा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक बालमुकुंद आचार्य ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान झंडे को रूमाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने विधायक की इस हरकत को राष्ट्रध्वज का अपमान करार दिया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह यात्रा पाकिस्तान में आतंकियों और उनके ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना को खुली कार्रवाई की छूट दी थी, जिसके बाद दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाते हुए सीजफायर के लिए मजबूर कर दिया गया।
‘तिरंगा यात्रा’ का उद्देश्य देशभक्ति और एकता का संदेश देना था, लेकिन विधायक बालमुकुंद आचार्य की लापरवाही ने इसे विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है। अब देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व इस पर क्या कदम उठाता है और क्या विधायक से जवाबदेही तय की जाएगी।