खरोरा सड़क हादसे पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया गहरा शोक

खरोरा सड़क हादसे पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जताया गहरा शोक

रायपुर, 12 मई 2025 / रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर स्थित खरोरा के पास रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इस हृदयविदारक घटना पर क्षेत्रीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से कहा, “रायपुर जिले के सारा गांव के पास हुए भीषण हादसे की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। राज्य सरकार घायलों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

विधायक श्री मिश्रा ने यह भी जानकारी दी कि जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोक संतप्त परिजनों को संबल तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

राज्य सरकार की त्वरित मदद: मृतकों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता राशि

राज्य सरकार ने इस हादसे को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। विधायक मिश्रा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में किया जा रहा है।