भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध ' मानेगा भारत

पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार देश में भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। सरकारी सूत्र ने बताया कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भावी आतंकी वारदातों को युद्ध छेड़ने का प्रयास मानते हुए उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष और उससे उत्पन्न हालात का जायजा लिया। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे। इस बैठक में सुरक्षा परिस्थिति और आगे की रणनीति की समीक्षा की गई। पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। हालांकि भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के एयर बेस पर हमला बोला। आज हुई प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है।